scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ महाराष्ट्र का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 355 करोड़ रुपये पर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 355 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में दोगुना होकर 355 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 165.23 करोड़ रुपये था।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल आय हालांकि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में घटकर 3,948.48 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,334.98 करोड़ रुपये थी।

वहीं पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,151.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 551.41 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 15,672.17 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,497.56 करोड़ रुपये थी।

बैंक का डूबे हुए कर्ज के लिए प्रावधान वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में घटकर 365.38 करोड़ रुपये रह गया। यह वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 1,341.26 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा बैंक के निदेशक मंडल ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ), राइट्स निर्गम, पात्र संस्थागत नियोजन, तरजीह निर्गम या बासेल तीन अनुपालन वाले बांड या ऐसी कोई अन्य प्रतिभूतियां जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments