नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने नीतिगत रेपो दर में हुई वृद्धि के बीच मंगलवार को अपनी ऋण दरों में 0.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की।
बीओबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। विभिन्न समयावधि के आधार पर लागू होने वाली यह वृद्धि 12 मई से प्रभावी होगी।
एक साल के एमसीएलआर को संशोधित कर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है जो अबतक 7.35 प्रतिशत था। बैंक के अधिकतर उपभोक्ता कर्ज इसी श्रेणी के तहत आते हैं।
वहीं तीन महीने एवं छह महीने की एमसीएलआर को भी क्रमशः 7.15 प्रतिशत और 7.25 प्रतिशत कर दिया गया है।
इसी के साथ एक दिन एवं एक महीने के एमसीएलआर आधारित कर्जों के लिए ऋण दर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमशः 6.60 प्रतिशत और 7.05 प्रतिशत कर दिया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक के चार मई को रेपो दर में 0.40 प्रतिशत बढ़ोतरी के फैसले से जुड़ा हुआ है। इसके पहले कई अन्य बैंक भी अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर चुके हैं।
इस बीच, बजाज फिनसर्व की इकाई बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने 3-5 साल तक की अपनी सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा की है।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.