scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 2021-22 के लिए 1,070 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 2021-22 के लिए 1,070 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में अपने पॉलिसीधारकों के लिए 1,070 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है।

निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी ने लगातार 21वें साल अपने पॉलिसीधारकों के लिए बोनस घोषित किया है।

बजाज आलियांज ने कहा कि जिन लोगों के पास 31 मार्च, 2022 तक पूर्ण बीमित राशि वाली सहभागी पॉलिसियां हैं और यदि वे नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं, तो उनको बोनस दिया जाएगा।

सहभागी पॉलिसी दरअसल जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को लाभांश या बोनस के रूप में कंपनी के मुनाफे में भाग लेने की अनुमति देती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments