scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर समूह अमर चित्रकथा में 18.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 13.62 करोड़ रुपये में बेचेगा

फ्यूचर समूह अमर चित्रकथा में 18.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 13.62 करोड़ रुपये में बेचेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) कर्ज में फंसी फ्यूचर ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि वह अमर चित्रकथा प्राइवेट लि. (एसीकेपीएल) में अपनी कुछ हिस्सेदारी 13.62 करोड़ रुपये में बेचेगी। कंपनी अमर चित्रकथा कॉमिक्स का प्रकाशन करती है।

शेयर बाजार को दी सूचना में समूह ने कहा कि बृहस्पतिवार को इस संदर्भ में रामनायडू दग्गुबाती और स्पिरिट मीडिया के साथ समझौते किये। इसके तहत कंपनी कुल चुकता शेयर पूंजी का 18.58 प्रतिशत हिस्सा बेचेगी। यह सौदा 13.62 करोड़ रुपये का है।

फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर लि. इस समझौते के तहत अपनी हिस्सेदारी बेच रही है।

इस हिस्सेदारी की बिक्री के बाद एसकेपीएल कंपनी की अनुषंगी नहीं रहेगी।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments