नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2014 से पेटेंट मंजूरी में सालाना आधार पर पांच गुना तथा ट्रेडमार्क पंजीकरण में चार गुना वृद्धि हुई है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बौद्धिक संपदा (आईपी) कार्यालय के आधुनिकीकरण और कानूनी अनुपालन को कम करने के साथ-साथ आईपी आवेदन दाखिल करने की सुविधा के लिए सरकार ने कई प्रशासनिक और विधायी उपायों को अपनाया है।
मंत्रालय के अनुसार, ‘‘वर्ष 2014 के बाद से हर साल पेटेंट मंजूरियों में पांच गुना और ट्रेडमार्क पंजीकरण में हर साल चार गुना वृद्धि हुई है।’’
बयान में कहा गया कि सभी क्षेत्रों और विशेष रूप से पेटेंट के घरेलू आईपी आवेदन दाखिल में एक बड़ा सुधार देखा गया है। इसमें पिछले पांच साल के दौरान 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.