scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए पीएम गति शक्ति महत्वपूर्ण : गडकरी

पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए पीएम गति शक्ति महत्वपूर्ण : गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश को 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) काफी महत्वपूर्ण है।

पीएम गति शक्ति का उद्देश्य बहु-मॉडल संपर्क और देश में अंतिम छोर तक संपर्क सुविधा उपलब्ध कराना है।

गडकरी ने बुधवार को यहां 15वें सिविल सेवा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय और संचार जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है। पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान प्रधानमंत्री के भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को पूरा करने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में भारत को 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की परिकल्पना की थी।

उन्होंने कहा कि वित्तीय ऑडिट जरूरी है, लेकिन प्रदर्शन का ऑडिट अधिक महत्वपूर्ण है।

मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता से समझौता किए बिना निर्माण की लागत को कम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि निर्णय प्रक्रिया में देरी से लागत बढ़ती है और इससे अंतिम प्रयोगकर्ता के लिए परेशानी भी पैदा होती है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments