scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश में 2021-22 में 1.67 लाख से अधिक नई कंपनियों का गठन

देश में 2021-22 में 1.67 लाख से अधिक नई कंपनियों का गठन

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) पिछले वित्त वर्ष में देश में 1.67 लाख से अधिक नई कंपनियां बनीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 1.55 लाख नई कंपनियों को पंजीकृत किया गया था। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि नई कंपनियों की संख्या में यह वृद्धि इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि 2020-21 में जितनी नई कंपनियां बनी थीं वह पहले के वर्षों की तुलना में सर्वाधिक थीं।

बयान में कहा गया, ‘‘2021-22 में बनी कंपनियों की संख्या 2020-21 की नई कंपनियों की संख्या के मुकाबले आठ फीसदी अधिक है। 2018-19 में एमसीए ने 1.24 लाख कंपनियों का पंजीयन किया था, 2019-20 में 1.22 लाख कंपनियों का और 2020-21 के दौरान 1.55 लाख कंपनियों को पंजीकृत किया था।’’

पिछले वित्त वर्ष में सर्वाधिक 44,168 कंपनियों का पंजीकरण कारोबारी सेवा क्षेत्र में, 34,640 का विनिर्माण क्षेत्र में, 23,416 का सामुदायिक, व्यक्तिगत एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र में और 13,387 कंपनियों का पंजीयन कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों के क्षेत्र में हुआ।

सर्वाधिक 31,107 पंजीयन महाराष्ट्र में, 16,969 का उत्तर प्रदेश में, 16,323 का दिल्ली में, 13,403 कंपनियों का कर्नाटक में और 11,020 का पंजीयन तमिलनाडु में हुआ।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments