scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदिल्ली-शिलांग के बीच उड़ानें संचालित करेगी स्पाइसजेट

दिल्ली-शिलांग के बीच उड़ानें संचालित करेगी स्पाइसजेट

Text Size:

शिलांग, 14 जनवरी (भाषा) स्पाइसजेट पूर्वोत्तर राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग और दिल्ली के बीच हफ्ते में दो बार उड़ानें संचालित करेगी।

मेघालय परिवहन निगम (एमटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि इन उड़ानों के संचालन के लिए स्पाइसजेट के साथ शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत स्पाइसजेट दिल्ली और शिलांग के बीच हफ्ते में सोमवार और शुक्रवार को उड़ानें संचालित करेगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में इस समझौते की जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, स्पाइसजेट ने खुद मेघालय सरकार से संपर्क साधा था। यह समझौता एमटीसी की सेवा-शर्तों के अनुरूप संपन्न हुआ है।

दिल्ली-शिलांग मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ानों का संचालन फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments