scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने मधुमेह दवा के विपणन के लिए बोहरिंगर के साथ किया समझौता

टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने मधुमेह दवा के विपणन के लिए बोहरिंगर के साथ किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने देश में मधुमेह (डायबिटीज) और इससे संबंधित अन्य दवाओं के संयुक्त रूप से विपणन के लिए जैव औषधि कंपनी बोहरिंगर इंगेलहिम इंडिया के साथ करार किया है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने कोस्पियाक, कोस्पियाक मेट और शिलिंगियो दवाओं को संयुक्त रूप से बेचने के लिये समझौता किया है।

टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स के निदेशक अमन मेहता ने कहा, ”मुझे विश्वास है कि कोस्पियाक, कोस्पियाक मेट और शिलिंगियो की पेशकश से हमारा मधुमेह और हृदय रोग संबंधी पोर्टफोलियो और मजबूत होगा। इसके अलावा भारतीय दवा बाजार में अग्रणी कंपनी के रूप में हमारी स्थिति मजबूत होगी।”

बोहरिंगर इंगेलहेम इंडिया की प्रबंध निदेशक वाणी मांजा ने कहा कि टॉरेंट के साथ कंपनी का गठजोड़ भारत में उन्नत दवा की बेहतर पहुंच को सक्षम करने की दिशा में उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

भाषा अजय रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments