जम्मू, 27 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की जेएसडब्ल्यू स्टील लि. और अपोलो हॉस्पिटल ने जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदी है। वर्ष 2019 में धारा 370 हटने के बाद ये पहली दो प्रमुख कंपनियां हैं, जिन्होंने अपनी परियोजनाओं के लिये जमीन खरीदी हैं।
जेएसडब्ल्यू स्टील लि. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 150 करोड़ रुपये की परियोजना लगाने की तैयारी में है, वहीं अपोलो हॉस्पिटल जम्मू जिले में अस्पताल लगाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जेएसडब्ल्यू स्टील ने 150 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाने को लेकर पुलवामा जिले के लासिपोरा में 8.75 एकड़ जमीन ली है।’’
उसने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल जम्मू क्षेत्र में 250 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल बनाएगी। प्रशासन ने जम्मू के मिरान साहिब में ‘मेडि-सिटी’ के लिये 12.5 एकड़ जमीन निर्धारित किया है। कंपनी यहां निवेश करेगी।
इसके अलावा, कश्मीर में ‘मेडि-सिटी’ को पुलवामा जिले के सेमपोरा में स्थापित किया जाएगा। इसमें कई समूह ने निवेश को लेकर रुचि दिखायी है। इसके लिये उद्योग और वाणिज्यिक विभाग को जमीन स्थानातंरित करने को मंजूरी दी गयी है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.