scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजिंदल स्टेनलेस का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 749.88 करोड़ रुपये पर

जिंदल स्टेनलेस का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 749.88 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही

का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक हो गया है।

कंपनी का मार्च में समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 156 प्रतिशत की बढ़त के साथ 749.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी का इससे एक साल पहले की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 292.61 करोड़ रुपये रह था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में जेएसएल ने कहा कि जनवरी-मार्च, 2022 में उसकी कुल आय बढ़कर 6,582.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 की समान तिमाही में 3,926.30 करोड़ रुपये रही थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5,885.19 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पहले यह 3,564.82 करोड़ रुपये था।

जेएसएल ने अलग से जारी बयान में कहा कि आपूर्ति श्रृंखला के लिए अनुकूल नीतियों तथा उत्पादों के बेहतर प्रबंधन की वजह से वह तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर पाई है।

जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान पीटीआई-भाषा को बताया था कि उनकी कंपनी राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा में 300 मेगावॉट सौर और पवन क्षमता स्थापित करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने संयंत्र परिसर में ताप से अक्षय ऊर्जा बुनियादी ढांचे की ओर स्थानांतरित हो रहे हैं। हमारा 2050 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने का इरादा है।’’

भाषा रिया

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments