scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजनवरी-मार्च तिमाही में होटलों की प्रति कमरा कमाई 39 प्रतिशत बढ़ी : रिपोर्ट

जनवरी-मार्च तिमाही में होटलों की प्रति कमरा कमाई 39 प्रतिशत बढ़ी : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) चालू साल की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान छुट्टियां बिताने और कारोबार के उद्देश्य से यात्रा में सुधार से छह प्रमुख शहरों में होटलों की ‘प्रति उपलब्ध कमरा कमाई’ सालाना आधार पर 39.1 प्रतिशत की बढ़ी है। जेएलएल इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

जेएलएल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा और बेंगलुरु के बाजारों का आकलन किया है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘सभी बाजारों में वर्ष 2021 की पहली-तिमाही की तुलना में वर्ष 2022 की पहली-तिमाही में प्रति उपलब्ध कमरा कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। इसकी वजह यह है कि महामारी की तीसरी लहर के बाद लोग छुट्टियां बिताने और कारोबारी यात्राओं के लिए निकल रहे हैं।’’

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘मुंबई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2022 की पहली तिमाही में होटलों की प्रति कमरा कमाई में 71.5 प्रतिशत का उछाल आया।’’

जेएलएल के प्रबंध निदेशक होटल और हॉस्पिटैलिटी ग्रुप (दक्षिण एशिया) जयदीप डांग ने कहा कि घरेलू कॉरपोरेट यात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। लोग अपने दफ्तर जाने लगे हैं। साथ ही वे बैठकों के लिए यात्रा करने लगे हैं।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments