scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतखुदरा विक्रेताओं के संगठन ने ओप्पो के खिलाफ अनुचित व्यापार के आरोप लगाए

खुदरा विक्रेताओं के संगठन ने ओप्पो के खिलाफ अनुचित व्यापार के आरोप लगाए

Text Size:

कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) मोबाइल फोन खुदरा विक्रेताओं के एक संगठन ने चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता ओप्पो पर ऑनलाइन मंचों पर ही अपने ‘उत्पाद को सीमित करके अनुचित व्यापार व्यवहार’ में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कंपनी ऑफलाइन दुकानों के लिए ‘उचित वितरण समर्थन की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं कर’ रही है।

हालांकि चीनी मोबाइल निर्माता ने परंपरागत खुदरा दुकानों के जरिये अपने उत्पादों की बिक्री नहीं कर पाने के लिए चिप की वैश्विक कमी को जिम्मेदार बताया है।

अखिल भारतीय मोबाइल खुदरा विक्रेता संघ (एआईएमआरए) ने कहा है कि मोबाइल फोन के विनिर्माता उसके सदस्यों को ‘एक समान अवसर मुहैया नहीं करा रहे हैं’। उन्होंने कहा कि खुदरा विक्रेता इस ‘पक्षपातपूर्ण व्यापार’ प्रथा के खिलाफ देश भर में विरोध शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

संघ ने ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष एल्विस झोउ को लिखे पत्र में कहा, ‘मुख्य खुदरा बिरादरी से किसी उत्पाद को प्रतिबंधित करना एक अनुचित और पक्षपातपूर्ण व्यापार प्रथा को स्थापित करता है जो देश की अर्थव्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है।’

डेढ़ लाख खुदरा विक्रेताओं के संगठन आईएमआरए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने इस पत्र में कहा,’आपकी प्रतिबद्धता के बावजूद आपूर्ति केवल ‘ऑनलाइन खुदरा बाजार’ के लिए ही रखी गई है, जिसे मुख्यधारा का खुदरा उद्योग भरोसे और शब्दों का उल्लंघन मानता है।’

इस आरोप के जवाब में ओप्पो के प्रमुख (आधुनिक व्यापार) नितिन सिंह ने कहा कि ओप्पो इंडिया अपने मुख्य खुदरा विक्रेताओं के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही चिपसेट और कच्चे माल की कमी की वैश्विक स्थिति से उत्पन्न आपूर्ति के मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अप्रैल के अंत तक आपूर्ति में सुधार होने की उम्मीद जताई।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments