scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकिआ इंडिया की बिक्री अप्रैल में 18 प्रतिशत बढ़कर 19,019 इकाई पर

किआ इंडिया की बिक्री अप्रैल में 18 प्रतिशत बढ़कर 19,019 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) वाहन कंपनी किआ इंडिया की बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 19,019 इकाई हो गई। कंपनी में सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने अप्रैल, 2021 में डीलरों को 16,111 वाहनों की आपूर्ति की थी।

किआ की कुल बिक्री में सेल्टोस मॉडल की हिस्सेदारी सबसे अधिक 7,506 इकाई की रही। वहीं सोनेट और कार्निवल की बिक्री क्रमशः 5,404 और 355 इकाई रही। फरवरी के मध्य में पेश कैरेंस की बिक्री 5,754 इकाई रही।

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा, ‘’किआ इंडिया ने 2022 में हर महीने औसतन 20,000 इकाइयों की बिक्री की है और यह हमारे लिए एक अच्छा साल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने वाहनों की भारी मांग मिल रही है। कंपनी वाहनों की आपूर्ति और प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए उत्पादन को महत्तम करने का प्रयास कर रही है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments