scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकपास की ऊंची कीमतों के मुद्दे पर कनिमोई के नेतृत्व सीतारमण से मिलेगा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

कपास की ऊंची कीमतों के मुद्दे पर कनिमोई के नेतृत्व सीतारमण से मिलेगा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

Text Size:

चेन्नई, 17 मई (भाषा) तमिलनाडु के पश्चिमी क्षेत्र यानी राज्य के कपड़ा केंद्र के संसद सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल द्रमुक सांसद कनिमोई के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेगा। इस बैठक में वित्त मंत्री से कपास और धागे की ऊंची कीमतों के मुद्दे को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया जाएगा ।

राज्य सरकार ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा कपास और धागे की बढ़ती कीमतों से संबंधित केंद्र सरकार को लिखे पत्र की तरफ जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा सांसद कनिमोई की अगुवाई में संसद सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल 18 मई को दिल्ली में सीतारमण और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेगा।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कनिमोई की दिल्ली की यह यात्रा केंद्र सरकार से तमिलनाडु के कपड़ा उद्योग के समक्ष गंभीर मुद्दों के समाधान को तत्काल कदम उठाने का आग्रह करने के लिए है। राज्य कपास और सूती धागे की ऊंची कीमतों के कारण आर्थिक नुकसान का सामना कर रहा है।

इरोड और तिरुपुर सहित तमिलनाडु के पश्चिमी जिले राज्य में कपड़ा उद्योग का केंद्र हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments