scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएसजेवीएन नेपाल में 490 मेगावॉट की ‘अरुण-4’ परियोजना लगाएगी, लागत 4,900 करोड़ रुपये

एसजेवीएन नेपाल में 490 मेगावॉट की ‘अरुण-4’ परियोजना लगाएगी, लागत 4,900 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड नेपाल में लगभग 4,900 करोड़ रुपये की लागत से 490 मेगावॉट की एक और पनबिजली परियोजना ‘अरुण-4’ लगाएगी।

एसजेवीएन की नेपाल में कुल 2,059 मेगावॉट की तीन परियोजनाएं हैं।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि नेपाल के लुंबिनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की उपस्थिति में नेपाल में 490 मेगावॉट की ‘अरुण-4’ जलविद्युत परियोजना’ के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि यह नेपाल में कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली तीसरी बड़ी परियोजना होगी।

900 मेगावॉट की ‘अरुण-3 परियोजना’ का निर्माण कार्य जारी है और 669 मेगावॉट की ‘लोअर अरुण परियोजना’ सर्वे और जांच के चरण में है।

शर्मा के अनुसार, एसजेवीएन का नेपाल में 2030 तक 5,000 मेगावॉट की परियोजनाओं का लक्ष्य है।

बयान के अनुसार, इस परियोजना से सालाना लगभग 210 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। नेपाल के संखुवासभा ला प्रांत-एक में स्थित परियोजना की अनुमानित लागत 4,900 करोड़ रुपये है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments