scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलएमएल इलेक्ट्रिक ने जर्मनी की कंपनी के साथ आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किए

एलएमएल इलेक्ट्रिक ने जर्मनी की कंपनी के साथ आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) एलएमएल इलेक्ट्रिक ने जर्मनी की इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक विनिर्माता ईरॉकेट एजी के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए आशय-पत्र (ईओआई) पर दस्तखत किए हैं।

संयुक्त उपक्रम को लेकर यदि दोनों पक्षों के बीच सहमति बन जाती है, तो इस तरह की बाइक का भारत में एलएमएल के केंद्रों में बड़े पैमाने पर उत्पादन हो सकेगा।

एलएमएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी योगेश भाटिया ने बयान में कहा, ‘‘इस करार के साथ प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और उपभोक्ता अनुभव को नए आयाम मिलेंगे।’’

पैडल से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक ‘ईरॉकेट’ की सर्वाधिक गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है, इसमें आधुनिक बैटरी और इलेक्ट्रिक डायरेक्ट ड्राइव मोटर है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments