नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन मीनेश शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि बोर्ड राज्य में लगभग 900 करोड़ रुपये के अनुमानित परिव्यय के साथ अतिरिक्त 12 दुग्ध संयंत्र स्थापित करने के पंजाब सरकार के प्रयासों का समर्थन करेगा।
गुजरात के आणंद में पंजाब के पशुपालन मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ बैठक में शाह ने कहा कि एनडीडीबी पंजाब सरकार के साथ काम करेगा और आवश्यक वित्तीय और तकनीकी सहायता की व्यवस्था करेगा।
मौजूदा समय में पंजाब के 6,000 गांवों में 11 दुग्ध संयंत्र हैं। इसके बाद राज्य में दुग्ध संयंत्रों की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी और कुल 12,000 गांवों को इसके दायरे में लाया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि इससे प्रतिदिन 10 लाख लीटर अतिरिक्त दूध की खरीद में भी मदद मिलेगी।
प्रदूषण की समस्या को दूर करने और डेयरी किसानों को सस्ता चारा प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार गंगानगर और कोल्हापुर में 80 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च के साथ सफलतापूर्वक संचालित दो संयंत्रों की तर्ज पर अमृतसर में टोटल मिक्स्ड राशन (टीएमआर) संयंत्र स्थापित करेगी।
एनडीडीबी ने कहा कि वह ‘‘सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। इससे फसल अवशेष जलाने की समस्या को हल करने में भी मदद मिलेगी।’
राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) की तर्ज पर डेयरी में शिक्षा प्रदान करने के लिए एनडीडीबी ने पंजाब में इसी तरह का एक संस्थान विकसित करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने में सहायता का आश्वासन दिया है।
एनडीडीबी एक वैधानिक निकाय है और इसका मुख्य कार्य डेयरी क्षेत्र और अन्य कृषि आधारित उद्योगों के विकास के उद्देश्य से कार्यक्रमों की योजना बनाना, उन्हें बढ़ावा देना और व्यवस्थित करना है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.