नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 6,306 किलोमीटर की परियोजनाओं का ठेका दिया जबकि 4,325 किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण का काम पूरा किया।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार एनएचएआई ने बीते वित्त वर्ष में राजमार्ग के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1,68,770 करोड़ रुपये का अब तक सबसे अधिक पूंजीगत व्यय किया।
बयान में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान प्राधिकरण ने कुल 6,306 किलोमीटर की परियोजनाओं के लिए ठेका दिया, जो पिछले तीन वर्षों के दौरान सबसे अधिक है।’’
एनएचएआई, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सड़क बनाने वाली प्रमुख एजेंसी है।
बयान के अनुसार एनएचएआई ने पिछले तीन वर्षों में एक वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक लंबी परियोजनाओं को पूरा करने की उपलब्धि भी हासिल की है।
एनएचएआई ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 4,325 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 4,218 किलोमीटर और वित्त वर्ष 2019-20 में 3,979 किलोमीटर था।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.