नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) एचडीएफसी लिमिटेड अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की सहायक कंपनी को एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा।
एचडीएफसी ने बुधवार को बताया कि यह सौदा 184 करोड़ रुपये में हुआ।
एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की स्थापना 2016 में हुई थी, और यह एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड 1, 2 और 3 की निवेश प्रबंधक है।
एचडीएफसी कैपिटल द्वारा प्रबंधित फंड के जरिए किफायती और मध्यम आय वाली आवास परियोजनाओं को वित्त दिया जाता है।
इस फंड के तहत किफायती आवास खंड की फिन-टेक और स्वच्छ प्रौद्योगिकी कंपनियों में भी निवेश किया जाएगा।
इस महीने की शुरुआत में एचडीएफसी ने एचडीएफसी बैंक के साथ विलय की घोषणा की थी।
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि एडीआईए के निवेश से एचडीएफसी कैपिटल को एडीआईए की वैश्विक विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ मिलेगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.