नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) वर्ष 2030 तक 1,000 अरब डॉलर के वस्तु निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक अध्ययन किया जा रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अध्ययन के तहत निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन और मुख्य उद्योग समूहों की पहचान की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि एशियाई विकास बैंक (एडीबी) वाणिज्य मंत्रालय के लिए यह अध्ययन कर रहा है। अध्ययन अगस्त-सितंबर तक मंत्रालय को सौंपा जा सकता है।
भारत का वस्तुओं का निर्यात 2023-24 में तीन प्रतिशत से अधिक गिरकर 437 अरब डॉलर पर आ गया है। बीते वित्त वर्ष के दौरान आयात 5.7 प्रतिशत घटकर 675.4 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
मंत्रालय ने 2030 तक देश से वस्तुओं के निर्यात को दोगुना से अधिक करने का लक्ष्य तय किया है।
अधिकारी ने कहा कि निर्यात को 1,000 डॉलर तक ले जाने के लिए, लगभग 1,500 डॉलर का आयात करना होगा। इस तरह कुल 2,500 अमेरिकी डॉलर के व्यापार को संभालने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक क्षमता की जरूरत होगी।
बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं के अलावा, उन उद्योग समूहों की पहचान भी की जाएगी, जिनके लिए वस्तुओं की बड़ी मात्रा में आवाजाही होगी।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय को अगस्त – सितंबर तक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। उसके बाद इसे पोत परिवहन, विमानन, सड़क और राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे सहित संबंधित मंत्रालयों के साथ साझा किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.