चेन्नई, सात मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने अपने डिजिटलीकरण मिशन के तहत डिजिटल ब्रोकिंग समाधान ‘ई-ब्रोकिंग’ पेश किया है जिस पर ग्राहक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकेंगे।
बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘ई-ब्रोकिंग’ की शुरुआत ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल पेशकश करने की दिशा में एक अहम कदम है। बयान के मुताबिक, ‘‘ई-ब्रोकिंग त्वरित और कागजरहित डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता खोलने की सुविधा देता है और यह बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन इंडओएसिस से जुड़ा हुआ है।’’
बैंक के कार्यकारी निदेशक अश्वनी कुमार ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों को सभी वित्तीय उत्पाद एवं सेवाएं किफायती और एक ही मंच पर देने के हमारे डिजिटलीकरण मिशन के अनुरूप यह एक अहम पहल है।’’
बैंक ने कहा कि इस पहल से उसके ग्राहकों को भारतीय जीवन बीमा निगम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में आसानी से निवेश करने में मदद मिलेगी।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.