scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडियन बैंक ने पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज सुविधा शुरु की

इंडियन बैंक ने पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज सुविधा शुरु की

Text Size:

चेन्नई, 29 अप्रैल (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने अपनी ‘वर्ल्ड ऑफ एडवांस्ड वर्चुअल एक्सपीरियंस’ (वेव) परियोजना के तहत पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज सुविधा शुरु की है।

चेन्नई के बैंक ने जनवरी 2022 में अपना पहला डिजिटल उत्पाद ‘प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन’ (पीएपीएल) शुरु करने के लिए वेव परियोजना पेश की थी।

इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.एल.जैन ने कहा, ‘‘इस वर्ष के आरंभ में ही हमने वेव परियोजना से डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की थी। हमें अपनी पहली डिजिटल पेशकश पीएपीएल को शुरू करते हुए खुशी हो रही है। यह पेशकश पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।’’

बैंक के अनुसार इस तरह के कर्ज को बिना किसी शुल्क के समय अवधि से पहले बंद किया जा सकता है और इस पर प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की ब्याज दर होगी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments