scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआहार मेला: विरोध के चलते पीयूष गोयल को संक्षेप में खत्म करना पड़ा अपना संबोधन

आहार मेला: विरोध के चलते पीयूष गोयल को संक्षेप में खत्म करना पड़ा अपना संबोधन

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में आयोजित आहार खाद्य एवं आतिथ्य मेले के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा।

गोयल के भाषण के दौरान मंगलवार को मेले के प्रतिभागियों ने खराब सुविधाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे। उनके पास खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों और कपड़ा मंत्रालयों का प्रभार भी है। इस मेले का मकसद खाद्य और आतिथ्य उद्योग के ब्रांडों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए मंच देना है।

गोयल जैसे ही अपना भाषण देने के लिए उठे, कुछ प्रतिभागियों ने प्रगति मैदान में कथित रूप से खराब सुविधाओं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

उन्होंने वातानुकूलन (एसी) की अपर्याप्त व्यवस्था, अनियमित बिजली आपूर्ति, परिसर में गंदगी और लिफ्ट तथा एस्केलेटर के काम न करने की शिकायत की।

इस पर गोयल ने कहा कि वह उन्हें हो रही परेशानियों का समाधान खोजने के लिए निर्देश जारी कर रहे हैं। आयोजन स्थल का प्रबंधन भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा किया जाता है।

इस बीच, आयोजकों ने प्रतिभागियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना विरोध जारी रखा।

गोयल ने अपना भाषण संक्षेप में खत्म कर दिया और उन्होंने आंदोलनकारी प्रतिभागियों की बात सुनी और उन्हें शांत करने का प्रयास किया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments