scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईबीएम के अध्यक्ष कृष्ण फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुने गए

आईबीएम के अध्यक्ष कृष्ण फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुने गए

Text Size:

न्यूयॉर्क, चार मई (भाषा) आईबीएम के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद कृष्ण को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया है। बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि 60 वर्षीय कृष्ण को ‘क्लास बी निदेशक’ चुना गया है।

बयान में कहा गया कि कृष्ण 31 दिसंबर 2023 तक इस पद पर रहेंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘अपनी वर्तमान एवं पूर्व भूमिकाओं में कृष्ण ने क्लाउड, कृत्रिम मेधा, ब्लॉक चेन और क्वांटम कम्प्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में आईबीएम के लिए नए बाजारों का निर्माण और विस्तार किया। उन्होंने इन उभरती प्रौद्योगिकियों पर आधारित आईबीएम के नवोन्मेषी समाधान और उत्पादों के विकास में भी अहम भूमिका निभाई है।’’

कृष्ण ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से स्नातक किया है।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments