scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशअर्थजगतआईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत गिरकर 724 करोड़ रुपये पर

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत गिरकर 724 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत घटकर 724 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शनिवार को बताया कि प्रावधानों में भारी उछाल से मुनाफा घटा है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 803 करोड़ रुपये रहा था।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 9,861 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 की समान तिमाही में 7,822 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की ब्याज आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 8,219 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 6,424 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी (एनआईआई) मार्च तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 4,469 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 की समान तिमाही में 3,597 करोड़ रुपये थी।

बीते वित्त वर्ष की समाप्ति तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 1.88 प्रतिशत हो गई, जो मार्च 2023 के अंत तक 2.51 प्रतिशत थी।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया, जो 2022-23 के अंत में 0.86 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments