नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) ने देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों के विकास के लिए 6,630 करोड़ रुपये का ऋण दिया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक पी आर जयशंकर ने कहा कि विमानन क्षेत्र में जोरदार तेजी का समर्थन करने के लिए यह कर्ज दिया गया है और आने वाले वर्षों में इसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि आईआईएफसीएल ने आंध्र प्रदेश में नए हवाई अड्डे के विकास के लिए 638 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी भी दी है।
पिछले कुछ साल के दौरान भारत में हवाई अड्डा क्षेत्र में भारी वृद्धि हुई है और सरकारी तथा निजी दोनों क्षेत्रों से निवेश बढ़ा है।
जयशंकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘भारत में विश्वस्तर के हवाई अड्डे बनाने के लिए आईआईएफसीएल ने अबतक दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, नवी मुंबई, नोएडा (जेवर) और गोवा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे विकसित करने के लिए 6,630 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।’’
उन्होंने कहा कि आईआईएफसीएल की देश के लगभग सभी प्रमुख हवाई अड्डों में मौजूदगी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ये हवाईअड्डे राष्ट्रीय महत्व के हैं और देशभर में संपर्क को बेहतर बना रहे हैं। हम जनता के लिए संपर्क में सुधार करने और बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के लिए लॉजिस्टिक की लागत को कम करने के सरकार के मिशन में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारत में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे की क्षमता को बढ़ाना अनिवार्य हो गया है।
विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 से 2026-27 के दौरान भारत में हवाई अड्डे के विकास के लिए 85,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होना है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
