scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतअप्रैल में जीएसटी संग्रह में ‘वृद्धि’ के मामले में अरुणाचल सभी राज्यों में शीर्ष पर

अप्रैल में जीएसटी संग्रह में ‘वृद्धि’ के मामले में अरुणाचल सभी राज्यों में शीर्ष पर

Text Size:

ईटानगर, तीन मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में अप्रैल, 2022 के दौरान सालाना आधार पर 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश का जीएसटी संग्रह अप्रैल में रिकॉर्ड 196 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एक साल पहले के इसी महीने में यह 103 करोड़ रुपये था।

पूर्वोत्तर राज्य का जीएसटी संग्रह मार्च, 2022 में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 105 करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 92 करोड़ रुपये था।

केंद्रीय कानून मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप-मुख्यमंत्री चौना मेन को बधाई भी दी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments