scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशनंदीग्राम दुर्घटना को लेकर EC ने की कार्रवाई, ममता के सेक्योरिटी इंचार्ज को किया सस्पेंड

नंदीग्राम दुर्घटना को लेकर EC ने की कार्रवाई, ममता के सेक्योरिटी इंचार्ज को किया सस्पेंड

चुनाव आयोग ने पूर्व डीजीपी, इंटेलीजेंस पंजाब, अनिल कुमार शर्मा को बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए विशेष पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. शर्मा विवेक दूबे के साथ दूसरे विशेष पुलिस आव्जर्वर होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने नंदीग्राम दुर्घटना को को लेकर कार्रवाई करते हुए मेदनीपुर के एसपी प्रवीण प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है. आयोग ने अपने बयान में कहा कि बंदोबस्त करने में उनकी भारी नाकामी को लेकर आरोप तय किए जाएंगे.

चुनाव आयोग ने पूर्व डीजीपी, इंटेलीजेंस पंजाब, अनिल कुमार शर्मा को बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए विशेष पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. शर्मा विवेक दूबे के साथ दूसरे विशेष पुलिस आव्जर्वर होंगे.

गौरतलब है क बुधवार शाम को ममता ने आरोप लगाया था कि उनपर चार-पांच लोगों ने ‘हमला’ किया था, जिन्होंने उन्हें धक्का दिया और उनकी कार का दरवाज़ा ज़ोर से बंद कर दिया, जिससे उन्हें चोट आई. बीजेपी ने इस पूरी घटना को एक ‘नाटक’ बताते हुए ख़ारिज कर दिया था.

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर पूर्व नियोजित हमले से इनकार किया : सूत्र

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में पूर्व नियोजित हमला होने की बात से इनकार करते हुए रविवार को संकेत दिये कि सुरक्षा में चूक के चलते उन्हें चोटें आईं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि आयोग ने दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों एवं राज्य सरकार की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि तृणमूल कांग्रेस की नेता बनर्जी को जो चोटें आई हैं, वे उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मियों की चूक का परिणाम हैं.

उन्होंने कहा कि रिपोर्टों के आधार पर चुनाव आयोग निर्देश जारी करेगा.

उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारक होने के बावजूद बनर्जी बुलेट प्रूफ या बख्तरबंद वाहन का इस्तेमाल नहीं कर रही थीं और यह उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों की चूक है.

सूत्रों ने विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों अजय नायक और विवेक दूबे की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि घटना के समय बनर्जी साधारण वाहन का इस्तेमाल कर रही थीं जबकि उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय बुलेट प्रूफ कार में सवार थे.

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा घटना जिस स्थान पर हुई, उस इलाके के निर्वाचन अधिकारी की मंजूरी नहीं ली गई थी. इसके चलते चुनाव अधिकारी वीडियोग्राफरों या उड़न दस्ते को तैनात नहीं कर पाए.

बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान गिर गई थीं और उनके बाएं पैर एवं कमर में चोटें आई थीं. आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उन्हें धक्का दिया था.

share & View comments