scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशरांची में पूर्वी क्षेत्र स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन

रांची में पूर्वी क्षेत्र स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन

Text Size:

रांची, 15 दिसंबर (भाषा) झारखंड के शिक्षा विभाग ने सोमवार को रांची में पूर्वी क्षेत्र स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें छह पूर्वी राज्यों के 400 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के निदेशक शशि रंजन ने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

जेईपीसी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी और आयोजन सचिव धीरसेन ए सोरेंग ने कहा, ‘‘सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। पहले पूर्वी क्षेत्र के 11 राज्यों के प्रतियोगिता में शामिल होने की योजना थी।’’

उन्होंने बताया कि बैंड प्रतियोगिता का आयोजन रक्षा और शिक्षा मंत्रालयों के संयुक्त दिशा-निर्देशों के तहत किया जाता है।

सोरेंग के मुताबिक, देश के चारों क्षेत्रों के विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने वाली बैंड टीम को 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा।

‘पाइप बैंड’ की बालक और बालिका दोनों श्रेणियों में झारखंड ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सिक्किम दूसरे और मिजोरम तीसरे पायदान पर रहा।

वहीं, ब्रास बैंड बालिका श्रेणी में त्रिपुरा ने पहला, झारखंड ने दूसरा और असम ने तीसरा स्थान हासिल किया। ब्रास बैंड बालक श्रेणी में झारखंड पहले, त्रिपुरा दूसरे और ओडिशा तीसरे पायदान पर रहा।

झारखंड सरकार में मंत्री दीपक बिरुआ ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया।

भाषा पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments