scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअसम में भूकंप के झटके महसूस किए गए

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Text Size:

गुवाहाटी, पांच जुलाई (भाषा) दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप से अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप मणिपुर के साथ अंतर-राज्य सीमा के पास कछार जिले में पूर्वाह्न करीब 11 बजकर तीन मिनट पर 35 किलोमीटर की गहराई में आया।

पूर्वोत्तर का इलाका उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है जहां अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं।

असम और उत्तर पूर्व के कुछ हिस्सों को 2021 में 28 अप्रैल को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप ने हिला दिया था। यह हाल के वर्षों में उच्च तीव्रता वाले भूकंपों में से एक था।

उसी साल 26 नवंबर को असम और मिजोरम के कुछ हिस्सों में 6.1 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया था।

भाषा सुरभि मनीषा प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments