scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशपूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप

पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप

Text Size:

गुवाहाटी, 14 सितंबर (भाषा) देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप रविवार शाम 4.41 बजे आया और इसका केंद्र उदालगुड़़ी जिले में था।

भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में आया।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भूकंप का केंद्र उदालगुड़ी के पास था। अभी तक किसी तरह का बड़ा नुकसान या जानमाल की कोई खबर नहीं है। हम स्थिति पर सक्रियता से नज़र रख रहे हैं।’’

असम के उदालगुड़ी, सोनितपुर, तामुलपुर, नलबाड़ी और कई अन्य जिलों के निवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

गुवाहाटी में घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर भागते नजर आए।

मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए।

राज्य आपदा प्रबंधन सचिव दानी सुलु के अनुसार, राज्य में अभी तक इमारतों को नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।’’

पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

भाषा

प्रीति दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments