scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअसम के गुवाहाटी में सुबह-सुबह आया 3.5 तीव्रता का भूंकप, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

असम के गुवाहाटी में सुबह-सुबह आया 3.5 तीव्रता का भूंकप, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

NCS द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Text Size:

गुवाहाटी: पिछले महीने नेपाल में भूकंप की घटना के बाद अब गुरुवार सुबह असम के गुवाहाटी में भूकंप आने की सूचना नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा दी गई है. इसके अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई गई है.

एनसीएस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र 26.63 अक्षांश और 92.08 देशांतर पर माना गया है, साथ ही यह भी बताया गया कि झटके 5 किमी की गहराई पर आए.

एनसीएस के एक्स हैंडल पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक की गहराई 5 किमी थी, यानि की सतह से काफी कम गहराई पर यह भूकंप आया है.

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.ॉ

इसी संदर्भ में दायर एक याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 दिसंबर को दिल्ली के प्राधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे विद्यालय व अस्पताल जैसी सार्वजनिक इमारतों का संरचनात्मक ऑडिट करके भूकंप के झटके सहने के लिहाज से उनकी जांच करें.

दरअसल अदालत ने उस याचिका की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया था जिसमें दावा किया गया था कि भूकंप का सामना करने के लिहाज से दिल्ली में इमारतों की स्थिति बहुत ही खराब है.


यह भी पढ़ेंः भूकंप के दौरान अस्पतालों, विद्यालयों की इमारतों की मजबूती जांचने के लिए संरचनात्मक ‘ऑडिट’ किया जाए: अदालत 


 

share & View comments