नई दिल्ली: पूर्वोत्तर में मंगलवार को पिछले पांच घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका मणिपुर के आसपास महसूस हुआ, वहीं दूसरे झटका मेघालय के तुरा में महसूस किया गया.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मेघालय के तुरा में मंगलवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. मंगलवार को रिपोर्ट किया जाने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह दूसरा भूकंप है.
तुरा से 59 किमी उत्तर में सुबह 6.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप की गहराई 29 किलोमीटर बताई गई है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले, मंगलवार को मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
भूकंप करीब 2 बजकर 46 मिनट पर 25 किलोमीटर की गहराई में आया.
एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा, ‘भूकंप की तीव्रता: 3.2, 28-02-2023, 02:46:39 IST, अक्षांश: 24.67 और लंबी: 93.66, गहराई: 25 किमी, स्थान: नोनी, मणिपुर, भारत में हुआ.’
Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 28-02-2023, 06:57:18 IST, Lat: 26.04 & Long: 90.11, Depth: 29 Km ,Location: 59km N of Tura, Meghalaya, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/VnIwiCEmic@Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/sIpi4onLCs
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 28, 2023
बता दें कि मेघालय में सोमवार को विधानसभा के लिए मतदान हुआ, जिसमें कुल 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें: नगालैंड के कोहिमा के माओ बाजार में लगी भीषण आग, 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक