शिमला, 18 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार रात नौ बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 23 किलोमीटर दूर, 32.23 उत्तरी अक्षांश और 76.38 पूर्वी देशांतर पर था और इसकी तव्रता 3.9 थी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अधिकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई पर था।
कांगड़ा जिला भूकंपीय क्षेत्र-पांच के अंतर्गत आता है, जो उच्च क्षति जोखिम वाला क्षेत्र है।
भाषा
यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.