इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 फरवरी (भाषा) इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ई-वीजा को मंजूरी नहीं होने के कारण 57 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक को वापस दुबई भेज दिया गया है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 57 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक ई-वीजा लेकर एयर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान से शनिवार (18 फरवरी) को इंदौर आया था, लेकिन स्थानीय हवाई अड्डे पर ई-वीजा को मंजूरी की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
उन्होंने बताया कि दो दिन हवाई अड्डे में ही रहे ब्रिटिश नागरिक को सोमवार (20 फरवरी) को एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान से वापस दुबई भेज दिया गया। बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है जब ई-वीजा लेकर इंदौर आए किसी अंतरराष्ट्रीय यात्री को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा हो।
अधिकारी ने बताया कि गुजरे चार सालों के दौरान कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी इसलिए वापस दुबई भेजा जा चुका है, क्योंकि वे कागजी वीजा के बजाय ई-वीजा लेकर दुबई से इंदौर आए थे।
गौरतलब है कि फिलहाल इंदौर-दुबई-इंदौर मार्ग पर केवल एयर इंडिया सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर रही है।
इंदौर से दुबई की पहली सीधी उड़ान 15 जुलाई 2019 से शुरू हुई थी। तब से यात्रियों द्वारा मांग की जा रही है कि इंदौर के हवाई अड्डे पर कागजी वीजा के साथ ही ई-वीजा को भी अनुमति दी जाए, लेकिन सरकार के तमाम आश्वासनों के बावजूद यह मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
भाषा हर्ष रंजन पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.