scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशडूटा ने संविदा शिक्षकों को समायोजित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

डूटा ने संविदा शिक्षकों को समायोजित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने शुक्रवार को संविदा पर रखे गए शिक्षकों को समायोजित करने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में दर्जनों शिक्षकों ने हिस्सा लिया और मौजूदा सभी संविदा शिक्षकों और अस्थायी शिक्षकों को समायोजित करने की मांग की।

शिक्षकों ने डूटा नेतत्व से अपील की कि वह शिक्षकों को एकबार में ही समायोजित करने के नियम की मांग शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और संसद से करने के लिए कार्य योजना कार्यक्रम शुरू करे।

डूटा के अध्यक्ष ए.के.भागी ने जोर दिया कि मौजूदा संविदा/अस्थायी शिक्षकों को समायोजित करने की जरूरत है और मांग की कि संविदा शिक्षकों को समायोजित करने के लिए संसद में विधेयक या नियम लाया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘संविदा शिक्षक वर्षों से महाविद्यालयों में काम कर रहे हैं लेकिन वे पूरी जिंदगी संविदा शिक्षक के तौर पर कार्य नहीं कर सकते। अब उन्हें अपने समायोजन की कोई उम्मीद दिखाई नहीं देती और हमेशा उन्हें विस्थापित होने का भय रहता है।’’

उल्लेखनीय है कि डूटा ने फरवरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय में कार्यरत करीब 4500 संविदा और अस्थायी प्राध्यापकों को समायोजित करने के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments