scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशडीयू में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म, तीन साल में सबसे ज्यादा आवेदन

डीयू में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म, तीन साल में सबसे ज्यादा आवेदन

स्नातक पूर्व पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 5.63 लाख छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जो बीते तीन बरस में सबसे ज्यादा है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई.

स्नातक पूर्व पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 5.63 लाख छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जो बीते तीन बरस में सबसे ज्यादा है.

विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए 1,83,674 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जबकि एम.फिल और पीएचडी के लिए 34,306 छात्रों ने आवेदन किया है.

डीयू की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा सीबीएसई बोर्ड के 2,85,128 छात्रों ने आवेदन किया है. इसके बाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12,272 तथा काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स के 11,521 छात्रों ने आवेदन किया है.

आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 1,42,526 आवेदन दिल्ली से आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश से 66,657 और हरियाणा से 50,701 आवेदन आए हैं.

डीयू ने बताया कि 5,63,351 विद्यार्थियों ने स्नातक पूर्व (अंडरग्रेजुएट) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है जिनमें से 3,53,171 ने भुगतान किया है.

share & View comments