भुवनेश्वर, 22 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के कटक जिले में मंगलवार को सुबह एक डंपर ने पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) वैन को टक्कर मार दी, जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना कटक-पारादीप राजमार्ग पर गतिरौतपटना के पास सुबह करीब चार बज कर तीस मिनट पर हुई।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा सहायक पुलिस बल (ओएपीएफ) के कांस्टेबल लोकनाथ सबर और होमगार्ड जगन्नाथ महालिक की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीसीआर वैन चला रहे पबित्र मोहन सेठी घायल हो गए।
पुलिस उपायुक्त खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि रेत ले जा रहे एक डंपर ने सीआरआरआई पुलिस की पीसीआर वैन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट कर सड़क के किनारे गढ्ढे में गिर गए।
उन्होंने बताया, ‘हमने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।’
उन्होंने कहा कि ट्रक संकरी सड़क पर तेज गति से जा रहा था और उसने पुलिस वाहन को सामने से टक्कर मार दी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों को दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने घायल कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
क्योंझर जिले में सोमवार रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने रात करीब नौ बजे जोड़ा फ्लाइओवर के पास दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने के बाद, वाहन दुर्घटना स्थल से चला गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मोटरसाइकलों को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है
मुख्यमंत्री ने तीनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
भाषा
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.