scorecardresearch
Saturday, 27 July, 2024
होमदेशठाणे में डंपर ने मजदूरों को कुचला, एक की मौत, दो अन्य घायल

ठाणे में डंपर ने मजदूरों को कुचला, एक की मौत, दो अन्य घायल

Text Size:

ठाणे, 28 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर एक डंपर (एक प्रकार का ट्रक) ने तीन मजदूरों को कुचल दिया, जिससे एक की मौत हो गई और दो अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, जिले के कसारा इलाके में वाशला पुल के समीर रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे यह दुर्घटना हुई।

कसारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे तभी वहां से गुजर रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया।

अधिकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अशोक जाधव (50) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि घटना में अशोक का 22 साल का बेटा और 60 साल की एक महिला घायल हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा है और घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments