गाजियाबाद, 15 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में तेज बारिश के चलते एक जर्जर मकान के गिरने से तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दब गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कॉलोनी के लोगों ने सभी को बचा लिया और उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
लोनी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम सेवक ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है।
उन्होंने बताया कि अनिल भगत एक मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं जो जर्जर हालत में था और भारी बारिश का सामना नहीं कर सका।
उन्होंने बताया कि इस कारण वह गिर गया, इस हादसे में परिवार के सात लोग घायल हो गये जिनमें तीन महिलाओं की हालत गंभीर है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.