नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया’
#WATCH | Parts of Delhi Airport waterlogged following heavy rainfall in the national capital; visuals from Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) pic.twitter.com/DIfUn8tMei
— ANI (@ANI) September 11, 2021
सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण शनिवार सुबह हवाईअड्डे से पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया’ स्पाइसजेट की दो और इंडिगो तथा गो फर्स्ट की एक-एक उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर जयपुर की ओर कर दिया गया है’ दुबई से दिल्ली आ रहे एक अंतरराष्ट्रीय विमान का मार्ग परिवर्तित कर अहमदाबाद कर दिया गया है’
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने ट्वीटर पर बताया कि ‘अचानक भारी बारिश आने के कारण हवाईअड्डे के प्रांगण में थोड़े समय के लिए जलभराव हो गया’ उसने कहा, ‘हमारी टीम ने फौरन समस्या पर गौर किया और इसे हल कर लिया गया है’
डायल ने बताया कि सुबह नौ बजे समय कामकाज सामान्य हो गया है’.
यह भी पढ़ें: किसानों के आगे झुका करनाल प्रशासन, SDM आयुष सिन्हा छुट्टी पर भेजे गए
नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया’.
लोगों ने सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए’.
#WATCH | Children swim amid heavily waterlogged roads following continuous rains in the National Capital; visuals from near MCD Civic Centre. pic.twitter.com/N5E3fjFNGz
— ANI (@ANI) September 11, 2021
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मधु विहार में कथित तौर पर सड़कों में जलभराव दिखाया गया है जिसमें कुछ डीटीसी क्लस्टर बसों को पानी में खड़ा दिखाया गया और अन्य यात्री जलमग्न सड़कों से अपने वाहन को निकालते दिखे’.
ट्वीटर उपयोगकर्ताओं ने सदर बाजार इलाके, मिंटो ब्रिज के समीप, आईटीओ और नांगलोई पुल पर जलभराव की वीडियो भी पोस्ट की’.
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी काम कर रहे हैं’
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘शनिवार तड़के भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हुआ’ हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं’ हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं’.
दिल्ली यातायात पुलिस ने भी लोगों को उन रास्तों की जानकारी देते हुए ट्वीट किए जहां उन्हें जलभराव का सामना करना पड़ सकता है’ उसने सुबह करीब 11 बजे ट्वीट किया, ‘यातायात अलर्ट’ जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण यातायात जाम है’ कृपया इस मार्ग से बचें’
एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, ‘यातायात अलर्ट’ रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ के समीप जलभराव है’ कृपया इस रास्ते पर यात्रा करने से बचें’.
यह भी पढ़ें: MP के सभी विश्वविद्यालय और कालेज 15 सितंबर से खुलेंगे, 50% होगी छात्रों की उपस्थिति