चंडीगढ़, 31 अगस्त (भाषा) पंजाब सरकार ने राज्य के कई जिलों में आई बाढ़ की वजह से तीन सितंबर तक सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले राज्य सरकार ने 27 से 30 अगस्त तक सभी विद्यालयों में छुट्टियां घोषित की थीं।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों के लिए तीन सितंबर, 2025 तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।’’
बैंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एकस’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें।’’
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी छोटी नदियों में उफान की वजह से पंजाब में बाढ़ की स्थिति है।
बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित गांवों में गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिले शामिल हैं।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.