नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की महिला कर्मचारियों ने समान वेतन, बेहतर कामकाजी परिस्थितियों और स्थायी नौकरी की गारंटी की मांग को लेकर रविवार को सरोजिनी नगर डिपो पर विरोध प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों के बीच बढ़ते असंतोष का दावा करते हुए डीटीसी के पुरुष कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सरोजिनी नगर में शनिवार को उद्घाटन किए गए सखी डिपो की महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया। यह देश का पहला डिपो है जिसका प्रबंधन और संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
कर्मचारियों ने बसों को डिपो से बाहर जाने की अनुमति देने से इनकार करके अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। उन्होंने निश्चित वेतन, स्थायी नौकरी का अवसर और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग की। उन्होंने सुबह की पाली के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने और नौकरी की सुरक्षा की कमी की चुनौतियों का भी हवाला दिया।
एकजुटता दिखाते हुए बड़ी संख्या में डीटीसी के पुरुष कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए और सरोजिनी नगर डिपो के पास एक बैठक की, जिसमें उचित वेतन और नौकरी स्थायी करने की मांग का समर्थन किया गया।
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.