scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना में रिश्वत मांगने पर डीएसपी और पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

तेलंगाना में रिश्वत मांगने पर डीएसपी और पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

Text Size:

हैदराबाद, 12 मई (भाषा) तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को कहा कि उसने सूर्यपेट में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और एक पुलिस निरीक्षक को शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसीबी की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सूर्यपेट उपमंडल के डीएसपी और सूर्यपेट टाउन थाने के पुलिस निरीक्षक को शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने के चलते गिरफ्तार किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार, इन अधिकारियों ने शुरू में शिकायतकर्ता से पहले 25 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी लेकिन बाद में 16 लाख रुपये दिए जाने की बात पर सहमत हो गए।

इसमें कहा गया कि संबंधित मामले में शिकायतकर्ता को गिरफ्तार करने के बजाय उसे नोटिस जारी करना और बिना किसी हस्तक्षेप के उसे अपना स्कैनिंग सेंटर चलाने की अनुमति देना शामिल था।

एसीबी ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments