मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) मुंबई पुलिस ने सीमेंट के एक गोदाम से 8.15 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त की है और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में बांद्रा के सादिक सलीम शेख (28) और मीरा रोड के सिराज पंजवानी (57) को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि शेख को पिछले सप्ताह साकीनाका के काजूपाड़ा इलाके से पकड़ा गया था और उसके पास से 10 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन बरामद की गयी थी।
अधिकारी का कहना है कि पूछताछ के दौरान शेख ने बताया कि उसने पंजवानी से यह मादक पदार्थ खरीदा था, जिसे बाद में मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह मादक पदार्थ कालूराम चौधरी नामक व्यक्ति अपने सीमेंट गोदाम में बनाता है, जिसके बाद पुलिस ने परिसर पर छापा मारा और 4.5 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया।
अधिकारी के मुताबिक लेकिन चौधरी भागने में कामयाब हो गया और अब उसे तलाशा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों का एक ड्रग माफिया से संबंध हो सकता है तथा इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
भाषा
राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.