गुवाहाटी, 26 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य के बराक घाटी क्षेत्र के कछार और श्रीभूमि जिलों से 5.8 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए जाने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस ने कछार जिले के लखीपुर इलाके में मंगलवार को मादक पदार्थ रोधी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक वाहन को रोका, जिसमें से 2.8 करोड़ रुपये मूल्य की 417 ग्राम हेरोइन जब्त की और इसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
यहां एक अन्य अभियान में पड़ोसी श्रीभूमि जिले में दो व्यक्तियों के कब्जे से तीन करोड़ रुपये मूल्य की अवैध कफ सिरप की बोतलें जब्त की गईं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
असम-त्रिपुरा अंतर-राज्यीय सीमा पर चुराईबारी चौकी में एक वाहन को रोका गया, जिसमें से कोडीन फॉस्फेट की कुल 30,420 बोतलें जब्त की गईं।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘असम पुलिस ने चुराईबाड़ी चौकी पर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की खेप पकड़ी और तीन करोड़ रुपये मूल्य की कोडीन फॉस्फेट की 30,420 बोतलें जब्त कीं तथा मादक पदार्थ के दो तस्कर सलाखों के पीछे हैं..।’’
कोडीन फॉस्फेट, अफीम या मॉर्फिन से बनाई जाने वाली दवा है जो दर्द, खांसी और दस्त के इलाज के लिए बनाई जाती है।
यह दर्द निवारक दवा है और लंबे समय तक सेवन किए जाने से इसकी आदत लग सकती है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.