ठाणे, सात अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 25 वर्षीय एक घरेलू सहायिका के पास से 14 लाख रुपये मूल्य का ‘एमडी’ (मेफेड्रोन) मादक पदार्थ जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हिल लाइन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुंब्रा की रहने वाली नौशिन मैनुद्दीन शेख को मंगलवार शाम उल्हासनगर में बंद पड़े एक होटल के पास सड़क पर संदिग्ध रूप से घूमते पाया गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से 71.03 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ, जो स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।
अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गए मादक पदार्थ का बाजार में अनुमानित मूल्य 14,31,120 रुपये आंका गया है।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि उसे यह मादक पदार्थ पालघर जिले के नालासोपारा निवासी एक व्यक्ति ने बेचने के लिए दिया था।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सुमित सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.