गुवाहाटी, पांच अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य के कछार जिले में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले में दो अभियान चलाकर दो वाहनों से 216 ग्राम हेरोइन एवं 20,000 याबा टैबलेट बरामद कीं तथा वाहनों को भी जब्त कर लिया।
शर्मा ने कहा, “सात करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए। असम पुलिस दृढ़ है। नशीले पदार्थ के लिए कोई जगह नहीं।”
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं।
देश में याबा टैबलेट पर प्रतिबंध है क्योंकि इनमें मेथामफेटामीन (नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची II का पदार्थ) और कैफीन होता है।
भाषा प्रीति सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.