scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहैदराबाद में पब में छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ जब्त

हैदराबाद में पब में छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ जब्त

Text Size:

हैदराबाद, तीन अप्रैल (भाषा) हैदराबाद स्थित स्टार होटल के पब में पुलिस ने रविवार तड़के छापेमारी की और मौके से मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पब में पार्टी कर रहे 140 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनमें टॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के अलावा कुछ मशहूर हस्तियों के बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि होटल कर्मचारियों से कोकीन समेत अन्य मादक पदार्थ जब्त किये गये।

पुलिस ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर तड़के पब में पार्टी किये जाने के संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से 142 ग्राहकों के अलावा होटल कर्मचारियों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि बाद में ग्राहकों को छोड़ दिया गया।

इस बीच, हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने पब एवं बार में मादक पदार्थों के उपयोग पर लगाम लगाने में विफल रहने के चलते बंजारा हिल्स थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया जबकि सहायक पुलिस आयुक्त (बंजारा हिल्स डिवीजन) को ‘चार्ज मेमो’ जारी किया।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments